गणतंत्र दिवस



गंणतंत्र दिवस


आज भारत में गणतंत्र दिवस की चकाचौंध के बीच कई कुरीतियाँ व समाज में संकुचित विचारधारा रखने वाले लोग जीवित हैं जिनका  विलुप्त होना आज के समय में काफी मुश्किल प्रतीत होता है । आज मैं अपनी एक और स्वरचित कविता के माध्यम से ऐसी ही विचारधाराओं वाले लोगों पर वार करने का प्रयास करूंगा और साथ ही मैं अगले वर्ष एक सामाजिक एकता व अखंडता से परिपूर्ण गणतंत्र दिवस बनाये जाने की आशा करता हूँ । उम्मीद करता हूँ की मेरी यह रचना आप सभी को पसंद आये।



भारतवर्ष में आज बन रहा गणतंत्र है,
 राष्ट्र है स्वतन्त्र पर सोच आज भी परतंत्र है ।

जिस देश के न्याय से गरीब जनता थर्राती है,
और जहाँ की लडकियाँ रात को बाहर निकलने से घबराती हैं 

एक चित्रकार अपने विचार प्रस्तुत नहीं कर पता है और,
एक नादान विद्यार्थी का कातिल आसानी से बच जाता है ।

जिस देश के न्याय को माना जाता अँधा है ,
और जन प्रतिनिधियों की सीट बेचना जहाँ का आम धंधा है 

जिस राष्ट्र में एक जातिवादी नेता प्रतिनिधि बन जाता है ,
और फिर बेहिचक पूरे देश में हिंसा वो फैलता है ।

जिस देश में नेताओं को माना जाता हस्ती है ,
और उनको चुनने वालों की जान बहुत ही सस्ती है 

जिस राष्ट्र में अन्नदाता पर गोली चलवाई जाती है ,
और जन प्रधान के वस्त्रों की बोली लगवाई जाती है ।

फिर कैसे मैं यह मान लूं कि इस देश में गणतंत्र है ,
जब कुछ लोग हैं तानाशाह और सारी जनता परतंत्र है 

चलिए इस राष्ट्रपर्व पर कुक्रियाओं पर वार करें ,
गणतंत्र को मजबूत बनाकर इस देश का उद्धार करें ।

*सुयश शुक्ल *

Comments

Popular posts from this blog

युवाओं का राष्ट्र निर्माण में योगदान

कुछ शब्द मेरे उन जन मन को .....।

एक पीर उठी जब नभ से तब...