एक नयी शुरुआत

"आत्मा के सौंदर्य का शब्द रूप है काव्य,
 मानव होना भाग्य है ,कवि होना सौभाग्य"

अपने बीते कल से परेशान पाठकों से निवेदन है कि वे नयी उमंग व ऊर्जा के साथ एक नयी शुरुआत करें । निम्न पंक्तियों को पढ़कर एक बार फिर अपने जीवन में आने वाली चुनौतियों से लड़ने का सहस पैदा करें ।



आगे की सुधि लेते हुए,
 बीते कल को न याद करो,

मिला है एक अवसर,
 फिर से नयी शुरुआत करो।


बीते कल की नाकामियों से
अब तुम न कमज़ोर बनो ,
सफलता पाने के लिए 
सदैव ही उचिततम मार्ग चुनो ।
वर्ष है नया, ऊर्जा है नयी,
सुबुद्धि से तुम कम करो ,
कामयाबी के शिखर को छूने के लिए,
फिर से नयी शुरुआत करो।


नए सत्र की चुनौतियों से,
कभी भी न निराश हो ,
संघर्ष करो ऐसा कि,
सफल तुम्हारा प्रयास हो,
अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए,
 एक ऊंची उड़ान भरो ,
सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए ,
फिर से नयी शुरुआत करो।


*सुयश शुक्ल*
 

Comments

  1. In many circumstances, splay is caused by extra moisture stepping into the molten materials as it’s being injected into the mildew. This moisture turns into steam within the injection course of, leaving the finished product compromised and discolored. Check through our circumstances and see how we clear up problems with strong injection molding Direct CNC capabilities.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

युवाओं का राष्ट्र निर्माण में योगदान

कुछ शब्द मेरे उन जन मन को .....।

एक पीर उठी जब नभ से तब...